राजनांदगांव/ठेलकाडीह। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनंाक 08.03.2022 को प्रार्थी मुकेश कुमार वर्मा पिता गुन्ना लाल वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भैंसातरा थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनंाक 08.03.2022 को शाम करीबन 04ः05 बजे कोई अज्ञात चोर उसके घर के परछी में रखे रेडमी कंपनी के मोबाईल कीमती 6000 रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मंे लिया गया।
इसके पूर्व भी दिनंाक 16.02.2022 को ग्राम खुड़मुड़ी के भुनेश्वर वर्मा ने अज्ञात चोर द्वारा उसके घर मे घुसकर एक रेडमी कंपनी का मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पूर्व में अप0क्र0 53/2022 धारा 380 भादवि0 पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा ठेलकाडीह थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर संदेही सिद्धार्थ सिद्धार्थ देवांगन पिता रतन लाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी मोतीपुर सुभाष चौक वार्ड नं0 03, पुलिस चौकी चिखली, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त दोनों मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा पूर्व में भी घुमका क्षेत्र तथा सुरगी क्षेत्र में घूम-घूमकर 02 अन्य मोबाईल चोरी करना बताया। जिसमें से पूर्व में चोरी किये गये तीन मोबाईलों को टेमन कुमार साहू पिता मनबोधी साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नं0 32 अटल आवास बैगापारा लखोली राजनंादगांव, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को बिक्री करना बताया। जिसके पश्चात् थाना ठेलकाडीह पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ देवांगन के कब्जे से दिनंाक 08.03.2022 को चोरी किये गये एक रेडमी कंपनी का मोबाईल मॉडल 9 ए कीमती 6000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर सायकल जप्त किया तथा आरोपी टेमन साहू के कब्जे से एक एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोंबाईल मॉडल 9-ए कीमती 8,500 रूपये, एक काले रंग का सैंमसंग कंपनी का मोबाईल मॉडल एम-2 कीमती लगभग 10000 रूपये तथा एक काले रंग का ओप्पो कंपनी का मोबाईल मॉडल ए-5 कीमती लगभग 8000 रूपये कुल 04 नग मोबाईल व एक मोटर सायकल बजाज पल्सर जुमला कीमती 82,500 रूपये लगभग को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा उपरोक्त दोनों प्रकरणों तथा इस्त0क्र0 01/2022 धारा 41(1-4) जा0फौ0 379,411 भादवि0 कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्यवाही में सउनि केके राय, प्रआर0 सुरेश सिंह राजपूत. आर0 बिजेश साहू की सक्रिय भूमिका रही।
