छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – चिचोला छुरिया पहुंच सड़क में डूमरडीह के पास बुधवार को दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना में मौके पर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरडीह के पास बुधवार दोपहर को चिचोला क्षेत्र के तीन युवक छुरिया से चिचोला की ओर बाइक में सवार होकर आ रहे थे कि डूमरडीह ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। जिसमें त्रिलोक पडोटी पिता रामविलास पडोटी उम्र 35 वर्ष निवासी नारायणगढ़ और ईश्वर गिरी पिता मदन गिरी उम्र 30 वर्ष निवासी रंगीटोला पुलिस चौकी चिचोला दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं आशीष कुमार यादव पिता बिसौहा यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बापुटोला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां आशीष की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
