*भाईचारे और सम्मान का संदेश, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने स्वच्छता दीदी से बंधवाया राखी*
*रक्षाबंधन पर नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता दीदी से बंधवाया रक्षा सूत्र*
कवर्धा-रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने स्वच्छता दीदी से रक्षा सूत्र बंधवाकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता दीदी से एक एक करके अपने कलाई में रक्षा सूत्र बंधावाया और सभी नगरवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी विश्वास, सम्मान और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक भी है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
*रक्षा सूत्र बँधवाकर सम्मान और स्नेह का संदेश*
नगर पालिका अध्यक्ष का यह कदम हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्वच्छता दीदी से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्होंने यह संदेश दिया कि सम्मान और स्नेह किसी पद या रिश्ते से नहीं, बल्कि भावनाओं और आपसी विश्वास से जुड़ा होता है। यह पहल हमें सिखाता है कि समाज में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है—चाहे वह स्वच्छता कर्मी हो या किसी अन्य क्षेत्र में सेवा करने वाला। ऐसे कार्य भाईचारे, समानता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।
*सभी को प्रणाम कर जताया आभार*
रक्षा सूत्र बाँधने पहुँचे बड़े दीदी का पैर छूकर प्रणाम करते हुए सभी का आभार प्रकट किया और सम्मान स्वरूप मिठाई खिलाया। स्वच्छता दीदी भी इस तरह की आयोजन में अध्यक्ष को अपने बीच पाकर खुश हुए। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय का माहौल उत्साह और भाईचारे से भरा रहा।

Bureau Chief kawardha