*प्राथमिक शाला पिरचाटोला में मनाया गया रक्षा बंधन*
कवर्धा। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाक के सुदूर वनांचल क्षेत्र के सीमा से लगा हुवा आदिवाशी बाहुल्य ग्राम पिरचाटोला जहां की आबादी लगभग 150 की होगी में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शाला संचालित है,जहां नित नए प्रयोग के साथ साथ विभिन्न पर्व त्योहार स्थानीय त्योहार को यहां के बच्चे शिक्षक व पालक गण बड़े उत्साह के साथ मनाते है।
आज इसी कड़ी में प्राथमिक शाला पिरचाटोला में भारत के हिन्दू धर्म के पवित्र पर्व, भाई बहन के प्रेम रक्षा व स्नेह का पर्व रक्षा बंधन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जहाँ विद्यालय की लड़कियां सभी लड़को के आरती कर तिलक लगाकर कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों की रक्षा की कामना किये वही भाइयों ने बहनों की रक्षा जीवन भर करने का वचन दिया।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक रमेश दास मानिकपुरी, शिक्षक रमेश कुमार साहू, रसोइया अगसिया बाई , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगोत्री बाई मेरावी, चंद्रिका धुर्वे उपस्थित रही।

Bureau Chief kawardha