सारंगढ़ गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा को किया गया खंडित, स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित
कबीरधाम। जिले में एक बार फिर आस्था को ठेस पहुँचाने वाला मामला सामने आया है। विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगो के समीप स्थित सारंगढ़ गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर वर्षों पुराना है और यहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती रही है। लेकिन बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जिले में ऐसी घटना हुई हो। इसके पूर्व डोंगरिया और बोड़ला में भी धार्मिक मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया था, जिससे यह प्रश्न उठता है कि आखिर यह घटनाएं किसके द्वारा और क्यों की जा रही हैं?
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र में धार्मिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों में भी घटना को लेकर नाराजगी है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही दोषी की पहचान कर ली जाएगी।

Bureau Chief kawardha