*शहीद नरेन्द्र शर्मा शास. उच्च. माध्य. विद्यालय रवेली में मिशन वात्सल्य योजना के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
कवर्धा। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम अतंर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना, किशोर न्याय मिशन योजना के अंतर्गत स्कूल स्तर पर जन जागरूकता अभियान, परिचर्चा, बैठके, प्रशिक्षण का कार्यक्रम शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली में आयोजन किया गया। जिसमें मिशन वात्सल्य अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारी विनय कुमार बघेल ओ. आर .डब्लू. एवं राम लाल पटेल सी. एच. एल. सुपरवाइजर ने संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया विशेष की देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वालें बच्चों जैसे अनाथ या छोड़ दिये बच्चे एकल अभिभावक, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, वेश्याओं के बच्चें, हिंसक हालात में फसे बच्चें, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित बच्चें, एचआईवी के शिकार बच्चें, निःशक्त बच्चें, सड़क जैसी परिस्थिति में रहने वाले बच्चें, नशे में लिप्त बच्चों, बाल यौन शोषण, गुड टच बेड टच, बालगृह, बालिका गृह, दत्तक ग्रहण अभिकरण, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, सखी वन स्टॉप सेंटर 181 एवं एके नंबर सब्बों बर 112 तथा मानव तस्करी योजनाओं के बारे में शासन के द्वारा मिलने वाले सुविधा , सहायता और लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया ।साथ ही बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लडकी के विवाह को प्रतिबंधित किया गया है। इसका उन्लघन करने पर 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा 1 लाख जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकता है और बताया कि कन्या भ्रूण हत्या इस कानून को “गर्भधारण पूर्ण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 कहा जाता है। यदि कोई व्यक्ति लिंग चयन करता है या कराता या सहायता देता है या लिंग चयन दर्शित करने वाले संकेत देता है तो इस अधिनियम के अंतर्गत व्यक्ति या संस्था को 03 वर्ष का काराबास या 10 हजार रू. का जुर्माना से दण्डित किया जाता है। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य हरिनारायण पाण्डेय , व्याख्याता महेंद्र कुमार श्रीवास , हरीश कुमार कुर्रे, शिवकांत तिवारी, भारती सिंह मरकाम,बद्री प्रसाद चंद्रवंशी, सुखचंद डाहिरे, प्रमोद चंद्रवंशी, रा. से.यो.प्रभारी जे. के. राजपूत स्कूल के शिक्षक / शिक्षिका राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ,स्काउट एवं गाइड के साथ समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Bureau Chief kawardha

