*ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप*
कवर्धा/बोड़ला XReporter News — विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत मगरवाड़ा के आश्रित ग्राम सोनतरा में वार्ड नंबर 15 में धनसिंग के रामप्रसाद के घर तक मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत लगभग 5.20 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने इस कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि सोनतरा में बन रही इस सीसी रोड में गुणवत्ता और मानक का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। सीसी रोड की मोटाई एस्टीमेट के मुताबिक 8 इंच होना चाहिए, लेकिन ऑन-ग्राउंड माप में यह मुश्किल से 5 इंच ही बनाई जा रही है। साथ ही निर्माण के दौरान पन्नी का उपयोग भी नहीं किया गया, और जमीन समतल करने के ऊपर डाला गया है ताकि 8 से 10 इंच सड़क दिखे मिट्टी युक्त रेत लोकल सिमट का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यह सड़क जल्द ही टूटकर जर्जर हो सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के निम्नस्तरीय कार्य से सरकारी राशि की बर्बादी हो रही है और अधिकारियों की मौन सहमति से ठेकेदार मनमानी कर रहा है।

*रोजगार की अनदेखी*
ग्राम पंचायत की महिलाओं और स्थानीय मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में उन्हें मनरेगा या स्थानीय श्रम कार्य का अवसर नहीं दिया जा रहा। इसके बजाय ठेकेदार द्वारा बाहर से सीसी ठेकेदार लाकर कार्य करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।

*ग्रामीणों का कहना है कि योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार देना भी है, लेकिन यहां स्थानीय बेरोजगारों को काम से वंचित किया जा रहा है*
*ग्रामीणों की मांग*
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थल का तकनीकी निरीक्षण कराया जाए एस्टीमेट के अनुसार कार्य की मोटाई, सामग्री और प्रक्रिया की जांच हो जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ग्रामीण महिलाओं और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए
यदि अनियमितताओं की जल्द जांच नहीं हुई तो आने वाले समय में सड़क उपयोग करने लायक भी नहीं बचेगी
*इंजीनियर पावेंद्र का कहना:- सीसी रोड तो चालू हुआ है अभी देखने नहीं गया हु मेरा ड्यूटी धान खरीदी में बाहर लगा दिया गया है*
*मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला:- अगर इस प्रकार का शिकायत है तो चैक करा कर फिर उसकी मोटाई बढ़ाई जाएगी*

Bureau Chief kawardha

