राजनांदगांव। वार्ड नंबर 42 के प्रतिभाशाली निवासी श्री कबीर साहू, उम्र 11 वर्ष, जो कराते में अब तक 5 बार राष्ट्रीय स्तर (नेशनल) पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, को आज सम्मानित किया गया। कबीर साहू के पिता श्री भागवत साहू ने कहा कि यह सम्मान उनके बेटे के उत्साह और मेहनत को और बढ़ाएगा।
वार्ड नंबर 42 की पार्षद श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा एवं उनकी टीम द्वारा कबीर साहू को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान पार्षद अमृता मोहन सिन्हा ने कहा कि कबीर साहू जैसे उभरते खिलाड़ियों से वार्ड का नाम रोशन होता है और युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कबीर को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त किया कि वह आगे भी इसी तरह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर वार्ड के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी ने कबीर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन , वार्ड प्रभारी मोहन सिन्हा , विनोद श्रीरंगे ,भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी चेतन यादव ,नरेश सारथी , पार्षद प्रतिनिधि , भारती सारथी , बूथ अध्यक्ष विजय देवांगन , माखन यादव ,वार्ड के वरिष्ठ नागरिक सामिल हुवे |


