प्रसिद्ध गायक एवं रेडियो कलाकार गंगादास मानिकपुरी को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
सहसपुर लोहारा। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को देशभर में पहचान दिलाने वाले प्रसिद्ध गायक, लोक कलाकार एवं आकाशवाणी (रेडियो) के वरिष्ठ कलाकार गंगादास मानिकपुरी को उनके कला एवं सांस्कृतिक योगदान के लिए “इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी, दिल्ली” द्वारा डाक्टरेट (Doctorate) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ की लोककला, लोकगीत, भजन, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। वर्षों से गंगादास मानिकपुरी लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत गीतों और गायन शैली ने छत्तीसगढ़ी जनमानस को गहराई से प्रभावित किया है।
श्री मानिकपुरी ने ना केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय मंचों पर भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान बनाई है। रेडियो के माध्यम से उन्होंने हजारों लोगों को भक्ति रस एवं लोकगीतों से जोड़ने का कार्य किया है।
डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने पर कला, साहित्य एवं संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों सहित उनके प्रशंसकों में हर्ष की लहर है। उन्हें यह सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।
समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से गंगादास मानिकपुरी को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उनका यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को लोककला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित करता रहेगा।

Bureau Chief kawardha