मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट भाषण को कलेक्टर ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम बोगाटोला के गौठान में जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ सुना, अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि ने भी गौठान में बजट भाषण सुनकर हर्ष व्याप्त की
राजनांदगांव 09 मार्च 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बजट भाषण को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम बोगाटोला के गौठान में जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ सुना। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बजट भाषण सुना। मुख्यमंत्री के पुरानी पेंशन बहाली योजना के मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों में उल्लास और उत्साह की खुशी छा गई। ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल की सरपंच श्रीमती पूनम देवी सलामे ने बजट भाषण के दौरान सरपंच का मानदेय 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार किए जाने पर हर्ष व्याप्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल अच्छी है। बजट में मानदेय बढ़ाने से जनता के प्रति सेवा करने का रूझान और बढ़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sub editor