IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव. प्रेस क्लब कॉलोनी की सुरक्षा के मद्देनज़र अब पूरे परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने को लेकर सर्व समिति से सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. प्रेस क्लब हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के अंतर्गत आने वाली पत्रकार कॉलोनी लगभग बनकर पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है. अब परिसर की सुरक्षा के लिए सोसायटी ने सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला लिया है. सोसायटी की वार्षिक सामान्य सभा में सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है.

प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव की वार्षिक साधारण सभा की बैठक मंगलवार दोपहर 12:00 आयोजित की गई. बैठक में सात मुद्दों पर समिति ने प्रस्ताव तैयार किए थे जिस पर सदस्यों ने सर्व समिति से फैसला लेते हुए सभी प्रस्ताव को पास कर दिया है. प्रेस क्लब हाउसिंग बोर्ड समिति के अध्यक्ष मिथलेश देवांगन ने बताया कि समिति के वार्षिक साधारण सभा की बैठक प्रेस क्लब में रखी गई. जहां वर्ष 2024-25 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं वित्तीय पत्रक का अवलोकन, वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट एवं प्रस्तावित कार्यक्रम का अवलोकन,अंकेक्षण वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 का ऑडिट रिपोर्ट का अवलोकन, संस्था का ऑडिट हेतु अंकेक्षक नियुक्त करने, प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित राजनांदगांव की निर्माणाधीन कॉलोनी में विकास कार्य का अवलोकन कर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही कॉलोनी के निर्माण एवं प्रगति की जानकारी भी सदस्यों को दी गई.वहीं निर्माणाधीन कॉलोनी में सीसी टी वी कैमरा लगाने के मामले में प्रस्ताव कर सहमति दी गई है.

हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी ने भी दिखाया मनोज चंदेल को बाहर का रास्ता

हाउसिंग बोर्ड समिति की साधारण सभा की बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि की अनुमति से पत्रकार संजय सिंह राजपूत ने मोहड़ रेत तस्करी और गोलीकांड के मामले में कथित तौर पर समिति से जुड़े पत्रकार का नाम सामने आने पर कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव लाया. इस पर सदस्यों ने सहमति बनाते हुए मतदान कर फैसला लिया. समिति के पदाधिकारी पद पर काबिज मनोज चंदेल को सदस्यों ने बहुमत से हटाए जाने का फैसला लिया. चंदेल के पक्ष में महज़ 9 वोट पड़े. जबकि 39 सदस्यों ने उन्हें सोसाइटी से पृथक किए जाने को लेकर फैसला लिया. बता दें कि इसके पूर्व प्रेस क्लब ने भी मनोज चंदेल पर कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की थी.

शेष कार्यों के लिए प्रयासरत हूं : अग्रहरि

बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि व हाउसिंग बोर्ड समिति उपाध्यक्ष बीरेंद्र बहादुर सिंह ने सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा है कि पत्रकार कॉलोनी लगभग पूर्णता की ओर है. अन्य शेष निर्माण कार्यों के लिए शासन स्तर पर मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोसाइटी के पदाधिकारी और प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर इसके लिए प्रयासरत है.

error: Content is protected !!