राजनांदगांव। पुलिस द्वारा शराब, जुआ, सट्टा मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 08.03.22 के दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएसपी गौरव राय और थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बहुत ही संवेदनशील तरीके से दुर्ग से राजनांदगांव की ओर आ रही बाइक क्रमांक सीजी 08 ए ई 0239 को रामदरबार के सामने टीवीएस शो रूम के पास चेक किया तो उसके गाडी के डिक्की में दो पालिथिन में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। नाम पता पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम पुरन सिंग पिता विश्राम सिंग उम्र 39 साल सा0 वार्ड नं0 13 गौरीनगर ओपी चिखली का रहना बताया। आरोपी के पास से गांजा मिलने पर विधिवत मौके पर धारा 20-बी एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही किया। आरोपी से एक मो0सा0 क्र0 सीजी 08 ए ई 0239 व दो किलो गांजा जुमला रकम 60,000 रूपये गवाहों के सामने जप्त किया। आरोपी पुरन सिंग गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरी0 एमपी सिंह, सउनि शत्रुहन टंडन, चीता स्क्वाड से सउनि संतोश सिंह, आर0 1147 रंजित चौरसिया और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
