श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोविंदा उत्सव की तैयारी जोरों पर
कवर्धा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सर्व यादव समाज द्वारा गोविंदा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में है। जिसके लिए प्रतिदिन शहर के श्रीराधाकृष्ण बड़े मंदिर में समाज के सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में अब तक कई निर्णयों पर सहमति बना जा चुकी है। वहीं आयोजन में अतिथि सहित अन्य निर्णय होना बाकी है। सर्व यादव समाज के जिला सचिव प्रकाश यादव (टिब्लू) ने बताया कि आयोजन में सभी समाज व वर्ग के लोग शामिल रहते है। हर वर्ष सभी के सहयोग से कार्यक्रम होता आ रहा है। इस साल भी बेहतर आयोजन होगा। अायोजन में इस बार मूर्ति स्थापना जन्माष्टमी के एक दिन पहले होगी। जिसे महिला समाज की अगुवाई में होगा। साथ ही अगले दिन पूजा प्रतिष्ठा होगी। इस बीच महिला समाज द्वारा रंगोली, कुर्सी दौड़, मटका फोड़ सहित अन्य आयोजन होगा। कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। गोविंदा उत्सव दही लूट का आयोजन 17 अगस्त को होगा। बताया कि दही लूट में इस साल भी आसपास के गांवों से यादव समाज के सदस्य शामिल रहेंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश यदू, पूर्व पार्षद संतोष यादव, विजय यादव, पवन यादव, आयुष, चेतन, अंश, आकाश, जतिन यादव, राहुल यादव, राजकुमार, निलेश,लक्की, राजिन सहित समाज के लोग शामिल रहे।
12 बजे निकलेगी रैली
रैली दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण बड़े मंदिर से रवाना होगा। जो शहर के करपात्री चौक, सराफा लाइन, गुरुनानक गेट, गांधी मैदान, सिग्नल चौक, अंबेडकरचौक, राजमहलचौक, पंचमुखी बूढ़़ामहादेव मंदिर, कचहरी पारा, यूनियन चौक होते हुए पुन: मंदिर में समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस साल भी रैली जल्दी पूर्व वर्षो की तरह जल्दी निकाली जाएगी। ताकि समय पर समापन हो।
विवाद से बचने सलाह
बैठक के दौरान इस बात पर विशेष चर्चा की गई। सचिव प्रकाश ने बताया कि रैली के दौरान कई बार असामाजिक तत्व शामिल होकर विवाद करते है। इससे बचने के लिए यादव समाज के सभी सदस्यों को विशेष ऐतिहात बरतने कहा गया है। दही लूट में शामिल समाज के लेागों को सीधे पुलिस थाने में संबंधित के खिलाफ शिकायत करने भी सलाह दिया गया।

Bureau Chief kawardha