IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। अखिल भारतीय पुजारी संघ के राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। आभापूसा के संरक्षक महंत गोपी दास जी वृंदावन, महंत देवनाथ जी शास्त्री, पिपरिया महंत श्यामसुंदर दास जी, महावीर मंदिर के महंत साकेत बिहारी जी ने सर्वसम्मति से देव कुमार निर्वाणी को अखिल भारतीय पुजारी संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। श्री निर्वाणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही राजनांदगांव के मंदिरों के पुजारी में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया। पुजारी संघ के राष्ट्रीय कार्यालय बाला बाबा मंदिर सोनार पारा में पटाखा फोड़ कर मिठाई बांटी गई। एक दूसरे को बधाई दी गई। श्री निर्वाणी को बधाई देने वालों में डोंगरगढ़ बजरंगबली मंदिर के महाराज चंदन दास जी, हनुमान मंदिर राजनांदगांव के महाराज डोमन दास जी, किला मंदिर के पुरोहित दिलीप दास जी, पांडाडह बड़े जमात मंदिर पुजारी रिंकू दास जी, मध्य प्रदेश बालाघाट लांजी राम मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण दास जी, कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास जी, महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास तथा सामाजिक बंधु एलडी निर्मोही, राकेश दास वैष्णव, संजय वैष्णव, अनूप दास वैष्णव, शिव वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, सतीश वैष्णव, मनोज निर्वाणी, बाबा वैष्णो, ज्ञानी वैष्णव, रोहित वैष्णव, धर्म वैष्णव, अमर वैष्णो, संजीत वैष्णव, राजकुमार वैष्णव, सोनेट निर्वाणी, राम वैष्णव, विष्णु वैष्णव के साथ सामाजिक बंधुओं और पुजारियों ने श्री निर्वाणी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!