IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट

छुरिया ब्लॉक के ग्राम गर्रापार में सिद्धिविनायक तूफानी ग्रुप के तत्वावधान में समस्त ग्राम वासियों समेत 1 नवम्बर 2021 को रात्रि में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र कलस एवम गांव में उपयोग में आने वाले कृषि उपकरण नागर,जुड़ा,रापा, कुदाल,हँसिया,मुसर, सुपा आदि एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख वाद्ययंत्र गुदुम दफड़ा मोहरी नगाड़ा आदि की पूजन अर्चन कर छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती गान करके मनाया गया।
साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रमुख चिन्हारी का झांकी भी रखा गया था बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने छत्तीसगढ़ी गीत कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी गीत कर्मा,ददरिया,सुवा,पंथी,रिलो, नाचा, भड़ौनी,पंडवानी, जंवारा,भोजली,बाँसगीत,डंडा गीत,होली गीत आदि गीतों को गाया एवं साथ ही पारम्परिक खेल फुगड़ी,गोटरा,माई भीर, फोदा आदि खेल का कार्यक्रम भी हुआ, साथ साथ ग्राम्य जीवन एवं खेती किसानी सम्बधित सामूहिक चर्चा एवं सवाल जवाब का कार्यक्रम पूरे ग्रामवासी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में रमेश मंडावी ग्राम कोलियारी भी भाग लेकर बहुत बढ़िया बढ़िया गीत सुनाया अंत मे गांव समाज और संस्कृति के लिए विशेष कार्य करने वाले विशेष नागरिको का सम्मान हुआ और प्रतिभागियों को इनाम व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

error: Content is protected !!