रविवार को स्वदेशी मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम, अपने और परिवार के लिए खरीदा स्वदेशी सामान
राजनांदगांव। 16 से 23 फरवरी तक स्टेट हाई स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला का रविवार को समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने की।
विशेष रूप से समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, विनोद डड्ढा और सौरभ कोठारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के साथ स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, स्वागत समिति सचिव मूलचंद भंसाली, स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक राजकुमार शर्मा, स्वदेशी मेला संयोजक भागचंद गिड़िया, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी, सहसंयोजक मोना गोसाई, भारतीय विपणन विकास केंद्र प्रबंधक सुब्रत चाकी, कार्यक्रम संयोजक शरद श्रीवास्तव, महिला प्रमुख डॉ. साधना तिवारी और सह महिला प्रमुख सुधा पवार सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
स्वागत सत्कार के बाद अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल बाजार नहीं है यह हमारे आर्थिक आत्मनिर्भरता का प्रस्तुतीकरण है। मैं लगातार तीसरी चौथी बार इस आयोजन में अतिथि के तौर पर आ रहा हूं। सिर्फ यही कारण नहीं है मैं यहां आता हूं क्योंकि मुझे स्वदेशी वस्तुओं से लगाव है अपने लोगों के आर्थिक उन्नति से लगाव है। प्राचीन काल से ही हमारा देश देने वाला रहा है कभी किसी के सामने हाथ फैलाना हमें मंजूर नहीं था। इतिहास इसका साक्षी है। इसके बाद आए गुलामी के दौरान हमें दूसरों पर निर्भर रहकर चलना सिखा दिया और हमारा स्वाभिमान दूर होता चला गया। उन्होंने कहा कि दूसरों पर आश्रित रहने वाला व्यक्ति कभी स्वाभिमान से खड़ा नहीं हो सकता।
हमारा मूल तत्व स्वदेशी है स्वदेशी का संबंध वस्तुओं से नहीं अपितु स्वाभिमान से है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान पोखरण परमाणु विस्फोट केवल परमाणु विस्फोट नहीं बल्कि भारत के स्वाभिमान का विस्फोट था।
उस दौरान हमने विदेशी ताकतों को बताया कि हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इसी तरह कोरोना काल के दौरान जब पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ था तब भारत में ही वैक्सीन का आविष्कार किया और इस वैक्सीन से न सिर्फ अपने देशवासियों की जान बचाई बल्कि पड़ोसी देश को भी वैक्सीन सप्लाई कर आत्मनिर्भर होने का इतिहास रचा।
स्वदेशी मेला में 18 राज्यों से व्यापारी आए हैं उनके स्टालों में जाकर स्वदेशी क्या है इसे जानने की जरूरत है। स्वदेशी अपनाकर हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है आने वाले समय में हम और अधिक मजबूत हो जाएंगे। अंत में श्री साव आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बेहतरीन आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
इससे पूर्व समापन समारोह का स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने दिया। सुब्रत चाकी ने मेला आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और अंत में वरिष्ठ नेता श्री पारख ने सबका आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विजय मानिकपुरी ने किया।
City reporter@राजनांदगांव: मेला से सीख लेकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं प्रत्येक नागरिक: संतोष अग्रवाल
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ: अशोक शर्मा
स्वदेशी मेला परिसर में शनिवार देर शाम आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, ललित भंसाली, उद्योगपति राजेश जैन और विशेष रूप से विनोद डड्ढा एवं कोमल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ नारे के साथ अशोक शर्मा ने संबोधन की शुरुआत की।
उन्होंने आगे कहा कि राजनांदगांव में स्वदेशी मेला जैसा और कोई दूसरा मेला नहीं लगता। स्वदेशी की लड़ाई काफी पुरानी है। लोगों को समझना होगा कि स्वदेश हित ही देश हित है। इसी तरह श्री भंसाली ने स्वदेशी मेला जैसे वृहद आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की और उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया।
उद्योगपति राजेश जैन ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में देश का युवा छोटी-छोटी योजनाओं को लेकर आगे बढ़ रहा है। और यह अच्छी बात है। वास्तव में यह देश को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम है। सरकार नौकरियां सबको नहीं दे सकती, इसीलिए स्वदेशी मेला जैसे आयोजन की महत्ता और बढ़ जाती है क्योंकि उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार पैदा करना ही स्वदेशी मेला का उद्देश्य है।
बसंत सुंदरी प्रतियोगिता में प्राची गुप्ता ने मारी बाजी
शनिवार दोपहर से लेकर शाम तक स्वदेशी मेला स्थल पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वदेशी मेला की सहसंयोजक श्रीमती मोना गोसाई में बताया कि बसंत सुंदरी प्रतियोगिता में प्राची गुप्ता ने प्रथम और प्रिया बोस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष देवांगन, द्वितीय स्थान अंशिका वाडेकर एवं तृतीय स्थान उत्कर्ष देवांगन एवं गुलशन साहू ने प्राप्त किया। रंग भरो स्पर्धा में सृष्टि ठाकुर प्रथम, दीक्षा यादव ने द्वितीय और दिव्यांशी हाजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*********
