सड़क हादसे में 1 युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, मुहल्लेवासियों ने NH-30 पर किया चक्काजाम, 50 लाख मुआवजे की मांग की
कवर्धा XReporter News। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला दिया। बताया जा रहा हादसे में विजय मल्लाह की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों और आक्रोशित लोगों ने रायपुर-जबलपुर NH-30 में मिनीमाता चौंक के पास चक्काजाम कर दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली का है। यहां पर आज सुबह 10 बजे धान से लदी ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला था। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी व महिलाएं उग्र प्रदर्शन कर रही है। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है।

Bureau Chief kawardha