राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता तुकाराम ने संभाला मोर्चा, सड़क में पानी से भरे गड्ढे में बैठकर किया प्रदर्शन, सड़क रहा घंटो जाम
कवर्धा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर जानलेवा गड्ढों और सड़क की बदहाल स्थिति के विरोध में कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर कीचड़ से भरे गड्ढे में बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। उनका कहना था कि राज्य की भाजपा सरकार केवल नाम मात्र का विकास कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत में आम जनता परेशान है।
कवर्धा, रायपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण बाईपास मार्ग की स्थिति पिछले कई महीनों से बेहद खराब है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लोग घायल हो रहे हैं और आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन की तरफ से मरम्मत के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं।
चक्काजाम से मरीजों और यात्रियों को भारी परेशानी
प्रदर्शन के चलते मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे कई एंबुलेंस फंस गईं और मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल सका। निजी वाहनों में भी कई बीमार और बुजुर्ग लोग थे जो घंटों जाम में फंसे रहे। मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारें लग गईं और पूरा मार्ग लगभग दो किलोमीटर तक ठप हो गया।
उप मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ भी मोर्चा खोला। उन्होंने विजय शर्मा की तस्वीर कीचड़ में रखकर यह प्रतीकात्मक संदेश दिया कि यदि जनप्रतिनिधि आंख मूंदे रहेंगे, तो जनता की तस्वीर भी इसी कीचड़ जैसी होगी गंदी, उपेक्षित और दर्दभरी।
चंद्रवंशी ने कहा कि जब जिले में स्वयं उप मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक हैं, तब भी यदि आम जनता ऐसी समस्याओं से जूझ रही है, तो यह सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है।
जनता ने थामा तुकाराम का हाथ
प्रदर्शन स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुकाराम चंद्रवंशी के समर्थन में नारेबाजी की। जनता ने एकजुट होकर सड़क की मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की।
चंद्रवंशी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
यह प्रदर्शन केवल सड़क के गड्ढों के खिलाफ नहीं था, बल्कि शासन की उदासीनता और आम जन की उपेक्षा के खिलाफ एक जनसंग्राम था। अब देखना यह होगा कि भाजपा सरकार इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेती है।

Bureau Chief kawardha