IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*संगीतमय भागवत ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन*

कवर्धा। धर्म नगरी कबीरधाम के पावन धरा में करुणा निधि दास जी महराज भक्त श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीवास परिवार के द्वारा दिनांक 29 जून से 06 जुलाई तक किया गया है जिसमें कथा में झाकियों के साथ, संगीत के वृतांत महराज द्वारा दिया जा रहा है।

आयोजन के मुख्य जजमान संतोषी अश्वनी श्रीवास है उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के पावन अवसर पर कहचरी पारा श्री बालाजी के आशीष से हम शहर वासियों को भगवत ज्ञान सुनने का ओर जीवन में इन्हें अमल करने के उद्देश्य से यह कथा का आयोजन किया गया। कवर्धा के धर्मानुनाइयो से प्रार्थना इस पावन अवसर पर कथा स्थल पहुंच कर श्री भागवत आनंद लेवे, श्रीवास जी ने कहा कि रोज की कथा में भगवान के अलग अलग लीलाओं का वर्णन श्री व्यास मुख से किया जा रहा है कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है और लोग कथा का आनंद ले रहे है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!