IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शहर के स्टेट हाई स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला के पांचवें दिवस गुरुवार शाम जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर पहुंचे। भाजपा पदाधिकारी ने मंच पर से लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया। अतिथि के रूप में राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, सौरभ कोठारी, राजा मखीजा और श्री हरिहारणो उपस्थित थे। साथ ही मेला समिति की ओर से वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, मूलचंद भंसाली, मेला संयोजक भागचंद गिड़िया, सहसंयोजक मनोज निर्वाणी और मोना गोसाई भी मंच पर उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी मेला का आयोजन लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के संबंध में जागरूक करने के लिए किया गया है। मेला से सीख लेकर देश के प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पाद अपनाना चाहिए साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। मेला समिति की ओर से वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेने कहा। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि 22 नवंबर 1991 को स्वदेशी जागरण मंच का गठन हुआ था।

City reporter@राजनांदगांव: “स्वरोजगार अपनाएंगे देश को समृद्ध बनाएंगे” नारे के साथ सात दिवसीय स्वदेशी मेला का शानदार आगाज, लखनवी टेराकोटा आर्ट और बुलंदशहर के चीनी बर्तन बने आकर्षण का केंद्र…

वैसे तो स्वदेशी विचारधारा की लड़ाई बहुत पुरानी है आजादी के पहले स्वदेशी की लड़ाई चल रही थी। कई आंदोलन स्वदेशी के नाम से भारत देश में स्वतंत्रता आंदोलन के पूर्व हुए। 1991 में स्वदेशी जागरण मंच का गठन होने के बाद पंपलेट पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रायपुर बिलासपुर के बाद राजनंदगांव का स्वदेशी मेला काफी सफल रहता है, मेले में आकर लोग स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। और अंत में श्री निर्वाणी ने मंच पर आए अतिथियों का सम्मान किया और आभार प्रकट किया।

City reporter@राजनांदगांव: स्वदेशी मेला में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक अन्ना सफारे, कहा- घर-घर स्वदेशी वस्तुएं पहुंचाना ही इस आयोजन का लक्ष्य…

 

मेला में स्वदेशी वस्तुओं की सेल, 50% डिस्काउंट देख लोगों की उमड़ी भीड़

16 फरवरी से शुरू हुए स्वदेशी मेला में दिन-ब-दिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेले के आकर्षण से शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग खींचे चले आ रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुरुष और महिलाओं के वस्त्रों का विशेष सेल लगाया गया है। 50% डिस्काउंट में महंगे रेडीमेड कपड़े बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा क्रॉकरी बर्तन, सजावटी सामानों पर भी विशेष छूट दी जा रही है। इसका लाभ लेने काफी संख्या में लोग स्वदेशी मेला में पहुंच रहे हैं।

कलश सजाओ में मंजू जोशी और श्रीफल सजाओ प्रतियोगिता में पिंकी महेश्वरी रही प्रथम

मेला स्थल में प्रत्येक दिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 17 फरवरी को कलश सजाओं प्रतियोगिता हुई जिसमें श्रीमती मंजू जोशी प्रथम, द्वितीय श्रीमती पिंकीं माहेश्वरी और तृतीय श्रीमती ज्योति खंडेलवाल रहीं। श्रीफल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती पिंकीं माहेश्वरी, द्वितीय श्रीमती मंजू जोशी, तृतीय श्रीमती दीपल चौरसिया रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. दिव्या वर्मा, द्वितीय कु. दिव्यांशी कसेर व तृतीय कु. आयुषी हाजरा रहीं। इसी तरह 18 फरवरी को आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में
प्रथम श्वेता निर्मलकर, द्वितीय लोकिया सिन्हा, निक्की विश्वकर्मा एवं तृतीय निकिता साहू रहीं। कंगन सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः श्रीमती पिंकीं माहेश्वरी, श्रीमती ज्योति खंडेलवाल एवं श्रीमती मंजूलता जोशी रहीं। 19 फरवरी को आयोजित युगल जोड़ी प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम श्रीमती कांति मौर्य, श्रीमती छाया तिवारी, द्वितीय श्रीमती मंजूलता जोशी, श्रीमती रमा शर्मा एवं तृतीय श्रीमती रजनी बागड़े, श्रीमती पुष्पा उईके रहीं। जूनियर स्पर्धा में प्रथम लोकेश्वरी साहू, बिंदा निषाद, द्वितीय पद्मा साहू, कर्कीति साहू और तृतीय पलक बाफना, स्नेहा उईके रहीं। 20 फरवरी को आयोजित आरती थाली सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः श्रीमती पिंकीं माहेश्वरी, श्रीमती अनामिका ओझा, श्रीमती जयश्री रहीं। प्रांतीय पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती ज्योति खंडेलवाल, द्वितीय श्रीमती नीता मोहबे एवं तृतीय श्रीमती रजनी बागड़े रहीं।
छ.ग. पारंपरिक ग्रुप मार्शल्स प्रतियोगिता में श्रीमती छाया तिवारी, जमुना साहू, ज्योति साहू और कांति मौर्य ने प्राथमिक स्थान प्राप्त किया।

***********

error: Content is protected !!