राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज निर्वाणी आज राजनांदगांव से अपने साथियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके निवास सीएम हाउस रायपुर पहुंचे। श्री निर्वाणी ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव में 10 में 10, पालिका चुनाव में 49 में 34 तथा नगर पंचायत के चुनाव में 114 में 94 सीटों में भारतीय जनता पार्टी की जो विजय है निश्चित ही वह सरकार की सफलता का प्रतीक है। महतारी वंदन हो या किसानों के धान का एक-एक दाना की खरीदी हो। सरकार अपने वादे पर खरा उतरी है। इन बातों का उल्लेख करते हुए श्री निर्वाणी ने मुख्यमंत्री जी को बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री निर्वाणी के साथ पूर्व महापौर अजीत जैन तथा पूर्व मंडल भाजपा के अध्यक्ष जिला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री राधेश्याम गुप्ता मौजूद रहे।
********
