IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • आयुक्त ने ली जल विभाग के अधिकारियों की बैठक

राजनांदगांव 17 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज अपने कक्ष में जल विभाग के तकनीकी अधिकारियो एवं अमृत मिशन के अधिकारियो की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा अमृत मिशन के शेष कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे जिससे ग्रीष्म ऋतु में पेयजल के लिये लोगों को परेशानी न हो।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में कहा कि फीडबैक के आधार पर कुछ क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं आने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कही कही गंदे पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि निगम के तकनीकि अधिकारी एवं अमृत मिशन के अधिकारी शहर के ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुचारू पेयजल के लिये कार्य करे, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। किसी भी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण किया जावे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि अमृत मिशन के शेष कार्यो में तेजी लाकर कार्य अविलंब पूर्ण किया जावे, साथ ही जिन क्षेत्रों में कार्य चल रहा है वहॉ इस बात का ध्यान रखा जाये कि पेयजल व्यवस्था प्रभावित न हो, क्योकि ग्रीष्म ऋतु में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। उन्होेंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में पेयजल व्यवस्था की सतत मानिटरिंग करे और पानी सप्लाई के समय देखे की पर्याप्त पानी निर्धारित समय तक सप्लाई हो रही है या नहीं, किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निराकरण करे एवं इससे जल विभाग के अधिकारियों को अवगत करावे। साथ ही जिन पार्षदों, जनप्रतिनिधियों या नागरिकों द्वारा पानी संकट की शिकायत प्राप्त होती है, उसका त्वरित निराकरण किया जावे। इसके अलावा मरम्मत संबंधी सभी आवश्यक समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे और शिकायत पर तत्काल मरम्मत किया जावे, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट न हो। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, जल विभाग के सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, अमृत मिशन पी.डी.एम.सी के डी.टी.एल. श्री विकास मैगी तथा उप अभियंतागण व अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!