IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

फोटो: डॉ. चेतन साहू क्लीनिक की दूसरी मंजिल में संचालित अस्पताल 

एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव

बगैर लाइसेंस अस्पताल चलाने का मामला उजागर होने के बावजूद डॉ. चेतन साहू क्लीनिक के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। लगातार सवाल करने पर सीएमएचओ स्टॉफ की कमी बताकर जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है। जबकि मामला गंभीर है। शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवारत रहते हुए एमडी मेडिसीन डॉक्टर चेतन साहू ने न सिर्फ बाजार में क्लीनिक खोल दी बल्कि क्लीनिक के आड़ में अस्पताल का संचालन करते भी पाए गए है। बतौर साक्ष्य फोटो और वीडियो उपलब्ध कराने के बाद भी सीएमएचओ का कार्रवाई से परहेज करना अपने आप में कई सवाल और संदेह को जन्म दे रहा है।

Health reporter@राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसीन डॉक्टर का कारनामा, क्लीनिक लाइसेंस के लिए लगाया आवेदन और खोल दिया अस्पताल, स्पेशल बेड की जगह मरीजों को दे रखी है लकड़ी की चारपाई…

बता दें कि स्वास्थ विभाग के अफसरों के उदासीन रवैये की वजह से शहर सहित जिलेभर में अवैध तरह से संचालित क्लीनिक, दवाखाना और पैथोलॉजी का बाजार गर्म है। लगातार शिकायत के बावजूद सीएमएचओ की ओर से अभी तक एक भी कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली सवालों से घिर चुकी है। जिला प्रशासन के अफसर भी खामोश है, ऐसे में अवैध कारोबार करने वाले लोगों के हौसले और बुलंद हो चले है।

Health reporter@राजनांदगांव: एमडी मेडिसीन डॉक्टर ने किया NPA नियम का उल्लंघन, सरकारी आवास के बजाय बाहर खोल दी क्लीनिक, शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने से कतरा रहे है सीएमएचओ…

error: Content is protected !!