*जिला महिला संगठन सर्व नाई सेन समाज ने भारती संस्कृति और परंपरा के साथ आयोजित किया सावन महोत्सव*
कवर्धा। कबीरधाम जिला महिला संगठन सर्व नाई सेन समाज ने कवर्धा समाजिक भवन में जिले के बहनों द्वारा सामन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों बहनों ने भाग लिया आज के कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर सुश्री ऋतु श्रीवास नायब तहसीलदार और सीता श्रीवास सरपंच टकटोइया रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीता श्रीवास द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी व श्री सेन जी महराज के प्रतिमा की की पूजा अर्चना कर किया गया पश्चात श्री सेन जी महराज की आरती कर, छत्तीसगढ़ महतारी के भाव लेकर राज्यकीय गीत के साथ समस्त उपस्थित जन भाव विभोर हुए के बाद संगीतमय सुर में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, श्री राम जी की गाथा महिला समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पश्चात अतिथि स्वागत कार्यकारणी द्वारा किया गया लता श्रीवास जिला उपाध्यक्ष के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, सचिव उद्बोधन के रूप में जिला सचिव निर्मला श्रीवास ने कहा कि कबीरधाम जिला में समाजिक रूप से महिला संगठन धीरे धीरे एक सूत्र में जुड़ रही है और सामाजिक चिंतन में पुरुषों के साथ अग्रसर है संगठन प्रारंभ से ही अपने विभिन्न आयोजन के माध्यम से बेटियों के सम्पूर्ण विकास पर कार्य कर रही है चाहे बेटी पढ़ाव योजना हो या उच्च शिक्षा पर अग्रसर करने की बात आज समाज के बेटियां शासन और प्रशासन के उच्च पदों पर आसीन है और राष्ट्र हित में कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में हम अब मिलकर योजनाओं का विस्तार करेंगे और समाज और राष्ट्र हित में कार्य करते रहेंगे।
अतिथि उद्बोधन में सीता श्रीवास ने बताया कि पूर्व में जिला में महिलाएं केवल घर ही ही संभालते आय है हम और आप जैसे महिलाए अग्रसर होकर समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे है और आने वाले पीढ़ी को एक नई समझ प्रदान कर रहे हैं
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष दुर्गा सेन ने बताया कि संगठन जिला में स्व ध्रुव सिंह श्रीवास के द्वारा मजबूती के साथ तैयार किया गया जिले की नाम राज्य ही नहीं अपितु सामाजिक स्तर पर राष्ट्र में प्रतिनिधित्व करते आय है विगत आठ वर्ष पहले उनके द्वारा मुझे महिला संगठन तैयार करने की सलाह दिया गया आज संगठन वस्तृत होकर गांव गांव तक की हमारी बहने सामाजिक चिंतन में लगे हुए हैं जिसका परिणाम है कि आज इस आयोजन में सैकड़ों बहने एक साथ अपनी एकता का परिचय दे रहे ही जाहिर है यदि संगठन मजबूत रहे तो बड़ा सा बड़ा विचार और आयोजनों को हम मिलकर आसानी से सफल बना सकते हैं।
के बाद संतोषी श्रीवास जिला कोषाध्यक्ष और सुमन सेन जिला सहसचिव के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़, मेहंदी, चित्रकारी, मेकअप, बैलून, बॉल रेस आदि रहा।
पश्चात सावन के गीतों के साथ सभी उपस्थित बहने सावन झूले का आनंद लिए, और सिंगार सामग्री स्नेह पूर्वक सभी को प्रदान किया गया उपस्थित पुरुष वर्गों को श्रीफल और श्री हनुमान चालीसा भेट किया गया।
अतिथि को कवर्धा शहर अध्यक्ष शैल श्रीवास और शहर सचिव मंदाकिनी सेन द्वारा सिंगार सामग्री और साल भेट कर स्मृति प्रदान किया गया।
अंत में एक साथ सभी प्रसादी वितरण किया गया उक्त आयोजन में शैल श्रीवास, सतरूपा श्रीवास, मंदाकिनी, ज्योति श्रीवास, चंद्रकांता श्रीवास, ममता श्रीवास, संगीता सेन, किरण सेन, मीना सेन, विनीता सेन, गंगा सेन, करुणा श्रीवास, ओमेश्वरी श्रीवास, पिंकी श्रीवास, कौशल्या श्रीवास, अनुपमा श्रीवास, साधना श्रीवास , मोगरा श्रीवास, बबीता श्रीवास, सरोजनी श्रीवास, मंजू श्रीवास, गंगा बाई सेन, कुमारी सेन के साथ साथ सैकड़ों बहने जिले के विभिन्न छेत्र से उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha