शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में प्रथम मेगा बैठक सम्पन्न
कवर्धा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में प्रथम मेगा बैठक रखा गया। जिसमें शाला की विभिन्न गतिविधि एवं शासन की योजनाओं का पालकों को विस्तार से जानकारी दिया गया। जैसे निशुल्क गणवेश ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक ,निशुल्क आय जाति निवास मध्यान भोजन योजना साथ ही छात्रवृत्ति एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बालकों में विभिन्न गतिविधि के माध्यम से अध्ययन अध्यापन कार्य शाला की संरचना ,पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा उनकी पढ़ाई के लिए वातावरण निर्माण करने हेतु सभी पालकों ने एक स्वर में प्रयास करने हेतु तैयार हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश साहू उप सरपंच, महेश साहू अध्यक्ष छलीराम वर्मा प्रधान पाठक , भूवन यादव प्रधान पाठक ,सुरेश वर्मा शिक्षक एमजी कादरी शिक्षक लच्छी राम भारती उत्तरा कुमार वर्मा शिक्षक ,छोटू राम चंद्रवंशी ,दुर्योधन चंद्रवंशी घुरुवा साहू , संतू राम साहू सचिव,सुरेश पूर्णा ,मेला राम पूर्णा ,दिनेश मोहल्ले परदेसी यादव नारायण बंधे , लाला राम,सहित पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha