IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सुविधा बढ़ाने की जरूरत

राजनांदगांव 27 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जीवनदीप प्रबंध कारिणी समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल सहित जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा व सेवा विस्तार करने की जरूरत है। उन्होंने मरीजों के ईलाज एवं उपचार के लिए हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एमआरआई की सुविधा प्रारंभ करें। शासकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग से तकनीकी स्टॉफ की भर्ती करें। एमआरआई के लिए शासकीय सुविधा उपलब्ध नहीं होने तक निजी संस्थानों से एमआरआई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जनसामान्य को राहत मिलेगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टेस्टिंग के साथ ही अन्य सुविधाओं को बढ़ाने एवं मजबूत करने की बात कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के रखरखाव हेतु एक कर्मचारी नियुक्त किए जाने के संबंध में कलेक्टर दर पर नियुक्त करने की सहमति दी। इसी तरह जिला अस्पताल में एक नग डेंटल टेबल क्रय किए जाने के संबंध में क्रय नियम का पालन करते हुए खरीदारी करने कहा।

पोस्टमार्टम सेंटर में स्वीपर नियुक्ति की भी सहमति दी। वाहन चालक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के संबंध में भी जीवनदीप समिति से भर्ती की सहमति दी। कलेक्टर ने एक्स-रे मशीन के उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने कहा। जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा पर विशेष ध्यान रखने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अंधत्व निवारण के लिए कारगर उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। आने वाले 15 मार्च तक जिले में मोतियाबिंद मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिले में तंबाकू नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई जारी रखने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अभी तक 846 प्रकरण तैयार किए गए हैं। जिसके तहत 72 हजार रूपए की चलानी कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड, सिविल सर्जन डॉ. केके जैन, जिला चिकित्साल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यूएस चन्द्रवंशी, डीबीएम सुश्री भूमिका वर्मा, सदस्य जीवनदीप समिति श्री मोनू पंचारी, श्री केशर यादव, श्री अमित खंडेलवाल, आरएमओ डॉ. अनिल महाकालकर सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!