IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 10 जून 2021 को लिखित शिकायत हुआ था कि जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम और उसके डिलिंग क्लर्क के द्वारा पैसे लेकर अपात्र लोगों को नियम विपरीत अनुकंपा नियक्ति दिया जा रहा है और सीसीटीवी कैमेरे में पैसे का लेनदेन कैद हो चूका है, तत्कालीन कलेक्टर के आदेशानुसार 11 जून सुबह 11 बजे हेतराम सोम के कक्ष में लगे डीवीआर जप्त किया गया लेकिन एक वर्ष तक मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। लगातार शिकायत करने के पश्चात 11 मार्च 2022 को तत्कालीन कलेक्टर ने पुलिस अधिक्षक को डीवीआर रिकवर कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करने आदेश दिया लेकिन आज पर्यन्त डाटा रिकवर नही कराया गया। दो साल से इस गंभीर मामले को दबाया जा रहा है, जबकि पैसे लेते कई लोगों कैमरे मे कैद हो चूके है, शायद यही कारण है कि डीवीआर से डाटा रिकवर नही कराया जा रहा है और प्रकरण को अनावश्यक लंबित कर रखा गया है और दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर अब डीजीपी को पत्र लिखकर डाटा रिकवर कराने की मांग की गई है क्योंकि शिकायतकर्ता प्रेमनारायण वर्मा ने आरोप लगा है कि पुलिस विभाग ने एक वर्ष में डाटा रिकवर नही कराया और दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता से जूड़ा मामला है और पैसे लेते अधिकारीयों और कर्मचारीयों की रिकाॅडिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चूका है।

error: Content is protected !!