राजनांदगांव. नगर की प्रतिभाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मानवा रहे हैं. इसी क्रम में डोंगरगांव की बेटी डॉक्टर युक्ता वैष्णव ने जयपुर में आयोजित राइजिंग स्टार अवॉर्ड में हिस्सा लिया. जहां उन्हें 16वें महिला आइकन और अकादमिक आइकन पुरस्कार समारोह में राइजिंग स्टार अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड युक्ता को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री ने के हाथों मिला है. बता दें कि जयपुर की जे.वी.डब्ल्यू.यू. यूनिवर्सिटी (JVWU) में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. युक्त नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर बालकृष्ण सरोज वैष्णव की सुपुत्री हैं. युक्त बचपन से ही मेधावी छात्र रही हैं.
युक्ता ने न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्ष 2022 में उन्हें एप्रीसिएशन ट्रॉफी, 2023 में मिस टैलेंटेड अवॉर्ड और 2024 में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में ‘लार्जेस्ट गैदरिंग फॉर धन्वंतरि वंदना’ के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. इतना ही नहीं, 2024 में युक्ता को JVWU यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया, जो उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है।
2025 में राइजिंग स्टार अवॉर्ड हासिल कर युक्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, गुरुजन और डोंगरगांववासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी सफलता पर संतोष वैष्णव, राजेंद्र कुमार वैष्णव, रामकिशोर वैष्णव, वीरेंद्र वैष्णव, रमेश वैष्णव, दीपमाला टावरी, नरेंद्र टावरी, मनीष बोहरा, श्रीकांत वैष्णव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
