राजनांदगांव। बाबा श्री चंद्र मौलेश्वर जी की नगर भ्रमण पालकी यात्रा सोमवार को बसंतपुर से निकाली गयी। इस यात्रा में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। राजीव नगर वार्ड नंबर 42 की पार्षद अमृता मोहन सिन्हा और उनकी टीम द्वारा पालकी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पार्षद की अगुवाई में श्रद्धालुओं को पुलाव प्रसादी का वितरण किया गया। सावन सोमवार के पावन पर्व पर निकले पालकी यात्रा में भक्त धार्मिक गीतों के साथ भक्ति में लीन नजर आए। बोल बम के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय रहा।
***********
