IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नेशनल हाईवे बाईपास में चलती कार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची देर से,कार हुई जलकर खाक

कवर्धा। शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब पोड़ी से कवर्धा आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। घटना कवर्धा के पास बिलासपुर-रायपुर बाईपास मार्ग की है, जहाँ चलती कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा।

चालक को जब इस बात का आभास हुआ, तो उसने तत्परता दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया और बोनट खोलकर स्थिति की जांच करने लगा। इसी दौरान इंजन से उठता हल्का धुआं तेज लपटों में बदल गया और देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन अग्निशामक दल लगभग एक घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंचा। इस देरी के चलते आग को समय रहते बुझाया नहीं जा सका और पूरी कार जलकर सिर्फ ढांचा ही शेष रह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो कार को जलने से बचाया जा सकता था। घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। चालक समय रहते बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर आपातकालीन सेवाएं इतनी देर से क्यों पहुंचती हैं, जबकि जान-माल की क्षति रोकी जा सकती है।

स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से सबक लिया जा सके।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!