IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मुस्लिम तेली समाज द्वारा आडिटोरियम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सिरखत होकर विवाहित जोडों को आर्शीवाद प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम तेली समाज द्वारा सामुहिक विवाह आयोजित किया गया विवाह समारोह में 10 जोडों का विवाह कराया गया, जिनमें से 5 दुर्ग एवं 5 राजनांदगांव के जोडे शामिल हुये।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सामुहिक विवाह के अवसर पर कहा कि समाज द्वारा किये जा रहे इस कार्य की मै प्रशंसा करती हूॅ और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूॅ कि मुस्लिम तेली समाज आज के इस महगांई के युग मेें जब समान्य परिस्थिति के लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल होता है, ऐेसे समय में उनके लड़की लड़का की शादी सामुहिक विवाह में कराकर उन्हें आर्थिक भार से निजात दिलाकर उन्हें राहत दिलाया है। उन्होंने कहा कि मैं उपर वाले से दुआ करती हूॅ कि आने वाले वर्षाे में और ज्यादा जोडों का विवाह के लिये वृहद आयोजन हो। इन्हीं शुभकामनाएं सहित पुनः मैं मुस्लिम समाज को बधाई देती हूॅ।
विवाह समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रत्येक जोडों को सुखमय जीवन की आर्शीवाद देकर उपहार भेट किये। इस अवसर पर समाज प्रमुख नजमुद्दीन सोलंकी, हाजी रज्जाक बडगुजर, इकरामुद्दीन सोलंकी, हाजी कमरूद्दीन निर्बान, हाजी गफ्फार बडगुजर, नाशीर चौहान, आदिल झाडदिया, जलाल्लुद्दीन निर्बान, शैनुद्दीन सौलंकी, कादीर सौलंकी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!