राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वसाधारण को मतदान के प्रति जागरूक एवं सभी पात्र नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए सायकल रैली एवं पैदल रैली निकाली गई।
साथ ही उपजिला निर्वाचन अधिकारी खेम लाल वर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको को संबोधित किया तथा मतदाता संबंधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुवात में प्राचार्य डॉ. के. एल. टाडेकर ने स्वागत भाषण दिया। उक्त अवसर पर सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल अधिकारी प्रो संजय सप्तर्षि ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री मनोज मरकाम, ए पी एस, शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र सिंह, प्रो विकास कांडे एवं एन. एस. एस. अधिकारी प्रो करूणा उपस्थित रही।

Sub editor