IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. टाडेकर के मार्गदर्शन एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. यूनुस रज़ा बेग के निर्देशन में एलपीजी गैस सेफ्टी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डिवीज़न हेड, एलपीजी इंडेन गैस, रुपेश राठौर, भिलाई क्षेत्र प्रबंधक, एलपीजी गैस, निर्मल महेश्वरी और होम प्राइड गैस वितरक नरेन्द्र जैन मुख्य विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर ने कार्यशाला के महत्ता के बारे में बताया कि प्रत्येक घरों में उपयोग किये जाने वाले गैस सिलेंडर के कारण होने वाले दुर्घटना से बचने के लिए और लोगों को इससे जागरूक करने कि कितनी आवश्यकता है जिसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि निर्मल माहेश्वरी ने बताया गया कि उनके कंपनी इंडियन आयल देश कि महारत्न कंपनियों में शामिल सबसे बड़ी कंपनी है जिनका एक उद्देश्य ये भी है कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़ना है जिसमे गैस सेफ्टी एक महत्वपूर्ण कदम है।

वहीं नरेन्द्र जैन द्वारा गैस के रिसाव होने पर किस प्रकार बचा जा सकता है इसका लाइव डेमोनस्ट्रैशन दिखाया गया जिसे विद्यार्थी द्वारा बड़े ही उत्सुकता के साथ देखा गया जिसमे ये दिखाया गया कि जब गैस सिलिंडर में सीधी आग लग जाए तो गिले कपडे से किस प्रकार बुझाया जा सकता है इसके साथ ही और छोटी छोटी जानकारी भी जैन जी द्वारा बताई गई जो अत्यंत आवश्यक होता है। उक्त कार्यशाला में प्रेस कि तरफ से आकाशवाणी के प्रतिनिधि के रूप में श्री परमानन्द रजक, रसायन शास्त्र विभाग के समस्त प्राध्यापक,एम.एससी.(रसायन शास्त्र) एवं बी.एससी. के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!