दिग्विजय महाविद्यालय की सेवानिवृत्त कर्मचारी सुश्री पुष्पा सावरकर ने निर्धन छात्रों के लिए दिये दस हजार रुपए की सहायता राशि
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त सहा.ग्रेड-02 सुश्री पुष्पा सावरकर ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर को महाविद्यालय के निर्धन एवं शुल्क न दे पाने वाले विद्यार्थियों हेतु सहायतार्थ रु.10000/- की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की। विदित हो की इससे पूर्व भी उन्होने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय के निर्धन विद्यार्थियों हेतु रु.50000/- की राशि भेट की थी, जिससे अनेक निर्धन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की गई। सुश्री सावरकर के इस कार्य हेतु प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपका यह नेक कार्य ऐसे निर्धन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगा, जो आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाते है। महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा तथा सभी कर्मचारियों ने उनके इस सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

Sub editor