पौध रोपण के तहत निगम परिसर में आज हुआ वृृक्षारोपण
- आयुक्त सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाये लाल चंदन, बेल, शमी, पारिजात, आवला के 10 पौधे
राजनांदगांव 22 जुलाई जून। शहर को प्रदुषण मुक्त करने नगर निगम द्वारा विगत 2 वर्षो से वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस वर्ष भी वृक्षारोपण के तहत शहर के विभिन्न स्थानों मंे प्रतिदिन पौधे लगाये जा रहे है। इसी कडी में आज आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी सहित उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, लेखापाल श्री राकेश नंदे एवं अधिकारी व कर्मचारियों ने निगम के उद्यान एवं परिसर में लाल चंदन, बेल, शमी, पारिजात, आवला प्रजाति के 10 पौधे रोपित किये।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसके लिये सभी वार्डो में स्थान चयन कर पौध रोपण किया जा रहा है। गत वर्ष निगम द्वारा किये गये पौध रोपण का अच्छी तरह से देख-भाल कर रहे है, जिससे अधिकांश पौधे वृक्ष का आकार ले लिये है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर एवं संस्थान के सामने लगे वृक्ष की देख-भाल व सुरक्षा करेगा तो हमारा शहर हरा-भरा हो जायेगा।

Sub editor