IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

6 माह में 6 मेडल लेकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाने : भारोत्तोलन में पदक विजेता ज्ञानेश्वरी यादव का निगम में हुआ सम्मान…

6 माह में 6 मेडल लेकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ानेपर महापौर सहित जनप्रतिनिधियोें ने ज्ञानेश्वरी को साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व नगद राशि से किये सम्मानित

राजनांदगांव 22 जुलाई जून। जय भवानी व्यायाम शाला की भारोत्तोलक सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल कर संस्कारधानी सहित प्रदेश व देश को गौरान्वित करने पर नगर निगम द्वारा निगम सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख तथा छ.ग. अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, छ.ग. युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख व श्री नरेश डाकलिया, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री रमेश डाकलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कुतबुद्दीन सोलंकी, वरिष्ठ पार्षद व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलबीर छाबड़ा ने सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव को साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही इनके कोच श्री अजय विश्वकर्मा (लोहार) को भी स्मृति चिन्ह व 11 हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया।
भारोत्तोलक सुश्री ज्ञानेश्वरी यादव के कोच श्री अजय विश्वकर्मा ने ज्ञानेश्वरी के सफलता पर बताया कि ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशीप में सिल्वर मेडल, हरियाणा मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा वूमेन्स रैकिंग टूर्नामेंट के सीनियर में सिल्वर मेडल व जूनियर वर्ग में गोल्ड  मेडल प्राप्त किया है। इन्होंने एशियन चैम्पियनशीप में चौथा स्थान प्राप्त किया है। आगे अब पटियाला के कैप में जाकर गोल्ड मेडल के लिये अपनी जगह बनायेगी।
सम्मान समारोह को संबांेधित करते हुये छ.ग. अत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री पाटिला ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रही है। आज ज्ञानेश्वरी ने संस्कारधानी का गौरव बढ़ाकर हम सबकों गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि माता पिता पहेल गुरू होते है, उन्ही की शिक्षा व हिम्मत से ज्ञानेश्वरी यहा तक पहुची उनके कोच श्री विश्वकर्मा ने भी ज्ञानेश्वरी को इस उचाई तक पहुचाने में अच्छी मेहनत किये है, इसके लिये मैं कोच सहित उनके माता पिता को बधाई देता हूॅ। ऐसे गरिमामय आयोजन में बुलाकर सम्मान देने पर मैं महापौर सहित निगम परिवार का आभारी हूॅ।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञानेश्वरी को बहुत बहुत बधाई की उसने राजनांदगांव का मान बढ़ाया, साथ ही उनके माता पिता और कोच को विशेष रूप से बधाई कि उन्होंने इसके लिये प्रोत्साहित किया। उन्हांेने कहा कि स्व. श्री पुरूषोत्तम अजमानी को नमन करते हुये मैं जय भवानी व्यायाम शाला को भी बधाई देती हॅू कि वहा के लोगों ने महिला को इतनी अच्छी प्रशिक्षण दिये, जिस कारण ज्ञानेश्वरी इस मुकाम पर पहुची है। आज राजनांदगांव के खिलाड़ी सभी खेलों में मैडल प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का मैं आभार व्यक्त करती हूॅ जिन्होंने गोल्ड मैडल जीतते ही ज्ञानेश्वरी को फ्लाईट से बुलाकर सम्मान दिया और 5 लाख रूपये देने के साथ साथ ए.एस.आई. के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा किये।
छ.ग. युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जीतू मुदलियार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राजनांदगांव की बेटी ने विदेश में शहर के नाम का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि सफल खिलाडी के पीछे सबसे बडी भूमिका परिवार की होती है। आज कल तो परिवार के लोग पढ़ाई के लिये प्रेरित करते है, लेकिन ज्ञानेश्वरी के माता पिता ने खेल मे प्रोत्साहित किया और उनकी बेटी ने मेहनत कर सफलता अर्जित की। उन्होंने मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी को भी ज्ञानेश्वरी को नौकरी देने के लिये साधुवाद दिये।
छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान ने कहा कि इस सम्मान समारोह में उस व्यक्ति को नमन जिन्होंने अपना सब कुछ न्यौछावर जय भवानी व्यायाम शाला के लिये कर दिया, स्व.श्री पुरूषोत्तम आजमानी जी कहते थे कि मुझे खेल से लगाव है और खेल में राजनांदगांव उचाईयों को छुवे। उनकी कल्पना को ज्ञानेश्वरी ने सकार किया और व्यायाम शाला का नाम देश विदेश में रोशन किया।
पूर्व महापौर श्री नरेश डाकलिया ने सम्मान समारोह में कहा कि राजनांदगांव संस्कारधानी का नाम सदियों से हॉकी एवं झाकी के लिये प्रसिद्ध है। जिसे बरकरार रखते हुये ज्ञानेश्वरी ने भारोत्तोलन में राजनांदगांव के नाम का देश व विदेश में पर्चम लहराया है। उनके कोच अजय लोहार को बधाई कि उनके मार्गदर्शन में यह मुकाम हासिल की।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने बधाई देते हुये कहा कि राजनांदगांव के लिये गौरव का विषय है कि हमारे यहा कि बेटी खेल के क्षेत्र में नई उपलब्धी हासिल कर शहर को देश व विदेश में प्रसिद्धि दिलाई है। उनके कोच को  बधाई जिनकी मेहनत से ज्ञानेश्वरी यहा तक पहुची। आज हमारे शहर का नाम हाकी के साथ साथ अन्य खेलों मे भी हो रहा है।
वरिष्ठ पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि महापौर को बहुत बहुत बधाई कि उन्होंने निगम के द्वारा संस्कारधानी की परंपरा निभाई और सम्मान समारोह आयोजित किये। ज्ञानेश्वरी सहित उनके कोच व माता पिता को भी बधाई और ईश्वर से कामना कि ज्ञानेश्वरी उचाईयों को छुये।
ज्ञानेश्वरी यादव ने कहा कि मेरा सम्मान करने पर मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूॅ और आप सबके आर्शीवाद से औलंपिक में पदक हासिल कर अपने देश को समर्पित करना चाहती हूॅ। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने एवं संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। सम्माान समारोह में ज्ञानेश्वरी के पिता श्री दीपक यादव, माता श्रीमती दुर्गा यादव, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री भागचंद साहू, राजेश गुप्ता चम्पू, राजा तिवारी, पार्षद श्री गगन आईच व श्री मनीष साहू, नामांकित पार्षद सर्वश्री मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, हेमू सोनी,पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति, उत्तर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आसिफ अली,  अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी श्री मृणाल चौबे, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष श्री फिरोज अंशारी, जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक श्री अमित आजमानी, श्री अजय श्रीवास्तव, दिग्विजय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील, ईब्राहम भाई मुन्ना, वरिष्ठ हॉकी खिलाडी श्री मनीष गौतम, स्पोर्ट सेल के उपाध्यक्ष श्री आदिल खान तथा उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, लेखापाल श्री राकेश नंदे सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक व खिलाडी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!