IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अनुविभागीय कार्यालय में सुनी जाएगी जनसामान्य की समस्याएं…कलेक्टर ने मानपुर परिक्षेत्र का भ्रमण कर मैदानी अमला के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज जिले के मानपुर परिक्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाऊस मानपुर में मैदानी अमला के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और धरातल पर मूर्त रूप की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान मैदानी अमला के अधिकारियों से कहा कि वे जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को स्थानीय स्तर पर ही निपटारा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में जनचौपाल लगाकर आम जनों की समस्या नियमित रूप से सुनी जाएगी। प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने एक-एक कर मैदानी अमला के विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि आम जनता के हितों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र में आम जनता की समस्या की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की जानकारी लेकर कहा कि शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में योजना का संचालन करने के साथ ही गोबर खरीदी का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थापित करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना और ग्रामीणों की आय का स्त्रोत विकसित करना है। बैठक में कलेक्टर ने आजादी की अमृत महोत्सव योजना अंतर्गत विकासखंड के अंतर्गत सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराने की जानकारी देते हुए कहा कि हर घर में प्राथमिकता से झंडा फहरे इसके लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में झंडा फहराया जाएगा। इसके लिए सभी घरों में झंडे की व्यवस्था करने के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्वसहायता समूह की मदद से झंडा की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी घरों के साथ ही सभी कार्यालयों, संस्थाओं और मुख्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जो जिस विषय में विशेषज्ञ है। उसके अनुसार स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य संपादित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री अमित योगी, जनपद सीईओ श्री मंडले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!