बच्ची का अपहरण कर रेप के बाद हत्या…ग्रामवासियों ने कैंडल मार्च निकाल फांसी की मांग
राजनांदगांव/ घुमका। डोंगरगढ़ की बच्ची प्रेणना जंघेल कक्षा 9वीं की छात्रा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में दोषियों के लिए फाँसी की मांग को लेकर आज ग्राम घुमका में शाम 6 बजे केंडल मार्च रखा गया।
इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ की निर्भया “प्रेणना जंघेल” को इंसाफ दो… की मांग करते हुए चंडी चौक से बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक तक केंडल मार्च कर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर भारी संख्या में ग्रामवासियों ने सम्मिलित होकर अपराधियों के लिए फांसी की मांग किया।

Sub editor