IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा प्याऊ घर सेवा का संचालन: भीषण गर्मी में राहगीरों एवं जनसामान्य को शीतल जल से मिलेगी राहत

  • स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा प्रतिबद्धतापूर्वक दी जा रही सेवाएं

राजनांदगांव। स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा कार्य के तहत प्याऊ घर सेवा का संचालन दल एवं शाला स्तर पर किया जा रहा हैं। जिसमें टोली वार सेवाएं दी जा रही हैं। भीषण गर्मी में राहगीरों एवं जनसामान्य को राहत पहुंचाने के लिए जनसमान्य को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा यह कार्य सेवा भावना के साथ की जा रही है। मानवता की भावना को जागृत करते हुए प्याऊ घर सेवा का संचालन किया जा रहा है।

भारत स्काउट्स एव गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव विधायक एवं राज्य मुख्य आयुक्त श्री के के सोनी राज्य सचिव के निर्देशानुसार श्री अब्दुल रफीक खान जिला मुख्य आयुक्त, श्री आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट के दिशा निर्देश पर सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुनीता चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड श्रीमती उषा चटर्जी, जिला सचिव श्री देवेन्द्र अम्बादे, जिला सह सचिव श्री विजय टेमबुरकर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती जयंत्री टेकाम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री विनोद हथेल के मार्गदर्शन में कार्य किया गया। विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अम्बागढ़़ चौकी, मोहला के स्काउट गाइड रोवर-रेंजर द्वारा ग्रीष्मकालीन सेवा कार्य के तहत प्याऊ घर सेवा का संचालन दल एवं शाला स्तर पर किया जा रहा हैं। शासकीय हाई स्कूल मासुल के स्काउट गाइड प्रभारी श्री संतराम साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भेडि़कला के श्री जिनेन्द्र गौतम, शासकीय उच्चतरम माध्यमिक शाला रानीतराई के श्री धर्मेन्द्र रजक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बीजेभाठा श्री भोजराज देवांगन, संत कबीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धौराभाठा के श्री तिलेश्वर बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा के श्री मुन्ना लाल साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अम्बागढ़ चौकी के श्री विनोद हथेल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला अम्बागढ़ चौकी श्री विजय टेम्भूरकर, विकासखण्ड सचिव श्री विरेन्द्र पॉल लडेश्वर के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। प्राचार्य शासकीय उच्चतरम माध्यमिक शाला भेडि़कला श्री एफआर वर्मा का विशेष सहयोग रहा

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!