राजनांदगांव/बोरतलाब। थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01.06.2022 को प्रातः सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अंडी क्षेत्र के अंडी डेम के आसपास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना मिली, कि बोरतलाव पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाने से टीम गठित कर ग्राम अंडी डेम एरिये को सर्च किया जा रहा था, कि पुलिस को देखकर दो व्यक्ति प्लास्टिक के 04 जरीकेन लेकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पीछाकर पकड़कर दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया व चार प्लास्टिक के जरीकेन में भरे करीबन 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 4000/- रू की बरामदगी की गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर बरामद अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने घर ले जाना स्वीकार किये हैं, जिस पर थाने में अप0क्र0 41/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त दोनो आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनो को दिनांक 01.06.22 को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बोरतलाव में अप0क्र0 20/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी 1. किशुन यादव पिता स्व भगोली यादव उम्र 45 साल एवं 2. मीनुराम निषाद पिता स्व० सोमनाथ निषाद उम्र 59 साल दोनो निवासी ग्राम अंडी थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव को दिनांक 01.06. 2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जो दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, प्र. आर. रोहित पडोती, राजेश सिंह, सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, सतीश शर्मा, आर० युगेन्द्र देशमुख, गुलशन कंवर की चकरी भूमिका रही।
