पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत 5 बालक हुए लाभान्वित
राजनांदगांव। कोविड-19 संक्रमण से माता-पिता दोनों को खोने वाले बालकों के लिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत को विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाईन मोड पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदाय की जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति की राशि 20 हजार रूपए बालकों के खाते में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजिटल रूप से हस्तांतरित किया गया। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत जिले के कुल 5 बालक लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री ने बालकों को सामथ्र्यवान बनने की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना पर आधारित लघुफिल्म दिखाई गई। योजना के तहत जिले के पांच बालकों को योजना का लाभ दिया गया। बालकों तथा कलेक्टर के नाम से खोले गये संयुक्त पोस्ट आफिस खाते में जारी राशि की पासबुक एवं 5 लाख रूपए तक वार्षिक उपचार हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि योजना हेल्थ कार्ड, कलेक्टर के हस्ताक्षर से स्नेह प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री का बच्चों के नाम पत्र तथा टी शर्ट बालकों को प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम हेतु विशेष रूप से उपस्थित अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर श्रीमती तेजकुंवर नेताम, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा ऑनलाईन के कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के 1 बालक को किट दिया गया तथा पात्र 18 वर्ष से कम उम्र के 4 बालकों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डे तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश, सदस्य बालक कल्याण समिति श्री चन्द्रभूषण ठाकुर, श्री विपिन ठाकुर एवं श्रीमति पुष्पलता गणवीर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड राजनांदगांव, शासकीय बालक सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक श्री प्रितराम खुटेल, चन्द्रकिशोर लाड़े जिला बाल संरक्षण अधिकारी व योजनान्तर्गत पात्र बालक एवं उनके परिजन तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Sub editor