IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

  • अंतिम तिथि 13 जून 2022
  • विस्तृत जानकारी आवेदक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी राजनांदगांव से कर सकते है प्राप्त

राजनांदगांव। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए 13 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह पद अशासकीय, पूर्णत: अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप मेें जमा करना होगा। भर्ती के लिए पात्रता एवं शर्ते और आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी राजनांदगांव के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के कक्ष क्रमांक 61 में संपर्क किया जा सकता है एवं जिले के वेबसाईट www.rajnandgaon.gov.in का अवलोकन कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!