छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया – बागनदी थाना क्षेत्र के तीन ग्राम के ग्रामीणों ने सोमवार को रेंजर के स्थानांतरण आदेश निरस्त करने के लिए जिला कलेक्टर में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिण बोरतलाव वन परिक्षेत्र में विगत 2 माह पूर्व अनिल बोम्बाडे़ एवं वन रक्षक विश्राम लाडे़कर ने मिलकर चारभाठा सर्किल के ग्राम घोरतलाव आलेडन भगवान टोला में पिछले 2 वर्षों से जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था इसी फर्जीवाड़े को देखते हुए तीनों गांव के ग्रामीणों ने 2 फरवरी 2022 को रतजगा करके रेंजर एवं बीट गार्ड को रात में अवैध लकड़ी कटाई एवं जेसीबी मशीन से अवैध तालाब का निर्माण करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था ग्राम घोरतालाव के कक्ष क्रमांक 566 में बीजा , साजा महुआ सहित अन्य प्रजाति के 40 पेड़ को कटाई कर दे दिया गया था लेकिन ग्रामीणों के दबाव के कारण उच्च अधिकारी पुष्पलता टंडन एसडीओ द्वारा स्थल निरीक्षण कर एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच किया गया। जिसमें अवैध तालाब निर्माण फर्जी पाया गया एवं लकड़ी को जप्ती किया गया जिसमें 3.075 घनमीटर लकड़ी का पीआर बना कर कार्यवाही में दो जेसीबी मशीन एक माजदा गाड़ी एक ट्रैक्टर और f.i.r. की कार्यवाही की गई। जांच के बाद वन क्षेत्रपाल अनिल बोम्बाडे़ को खैरागढ़ स्थानांतरित किया गया था। किंतु महज दो माह बाद रेंजर को पुनः दक्षिण बोरतालाव में वापस स्थानांतरित किया गया है एवं गाड़ियों को बिना प्रशासनिक कार्यवाही के छोड़ दिया गया है जिस कारण ग्राम घोरतालाव आलेडन भगवान टोला के ग्रामीणों की मांग है कि भ्रष्ट अधिकारियों को यहां से हटाकर जेसीबी मशीन एवं गाड़ियों को प्रशासन के अनुसार उचित कार्रवाई की जाए। यदि कार्रवाई नहीं होने पर तीन ग्राम के ग्रामीण नेशनल हाईवे 6 में चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
