राजनांदगांव/डोंगरगांव। आज दिनांक 27.04.2022 को डोंगरगांव नगर के स्टेट रोड किनारे व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के सामने अतिक्रमण कर रोड पर दुकान व पसरा लगाकार दुकानदारी करने की सूचना पर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। व्यवसायियो द्वारा रोड किनारे अपने दुकान के लिए टीन शेड लगाकर व तालपतरी लगाकर रोड को घेर कर रखे थे जिससे यातायात बाधित हो रहा था एवं बाहर से आने -जाने वाले ग्राहक व मुसाफिरो को वाहन पार्किग करने के लिए जगह नही मिल पा रही थी। जिससे लोग काफी परेशान थे। इसे देखते हुए दिनांक 27.04.202 को भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा तहसीलदार कोमल ध्रुव, सीएमओ आरबी तिवारी व अन्य स्टाफ के साथ अतिक्रमण हटाने की पहल की गई। अतिक्रमण हटाने के साथ ही व्यापारियों को समझाइश दी गई कि आगे से वे इस तरह अतिक्रमण ना करें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों के मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
