IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Rajnandgaon. मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 07.07.2019 को प्रार्थी तोषण बिरवानी पिता स्व0 विजय कुमार बिरवानी उम्र 29 साल निवासी लालबाग सिंधी कालोनी राजनांदगांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 06.07.2019 को 10ः00 बजे आसपास दूकान बंद करके अपने घर चला गया था सुबह सूचना मिली कि मोबाईल दूकान का शटर तोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीबन 60 लाख रूपये का मोबाईल चोरी कर ले गये है। अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान इसके पूर्व आरोपीगण प्रीतम पिता बैजनाथ जयसवाल आदर्श कालोनी फरीदाबाद हरियाणा गोविन्द पिता रमेश चंद नागंलगांव थाना सारंग जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर चोरी की गई कुछ मोबाईल बरामद किया गया है। इसी क्रम में विवेचना के दौरान सूचना मिली कि उक्त चोरी के प्रकरण के 02 आरोपी हल्दवानी (नैनीताल ) उत्तराखण्ड जेल में बंद है जिसमें माननीय सी0जे0एम0 न्यायालय राजनांदगांव से प्रोड्क्शन वांरट प्राप्त कर एक टीम सउनि0 अनिल यादव के नेतृत्व में भेजकर वंहा से आरोपियों को लाने हेतु भेजा गया था इसमें से एक आरोपी फकरू उर्फ फकरूद्वीन पिता ईसराईल खान उम्र 32 साल निवासी बावला तहसील ताउडु जिला नुह हरियाणा को लाकर न्यायालय में पेश कर पूछताछ कर चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।
एक आरोपी अफजल पिता अयुब्ब निवासी बावला तहसील ताउडु जिला नुह़ हरियाणा को हल्दवानी पुलिस द्वारा दिनांक 30.04.2022 के पूर्व सी0जे0एम0 न्यायालय राजनांदगांव में पेश करने की जानकारी मिली है, शेष आरोपी काशम खान, तारीफ की भी अन्य जेलो में बंद होने की जानकारी मिली है शीघ्र प्रोड्क्शन वांरट प्राप्त कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!