राजनांदगांव/खैरागढ़। शहर से दुर्ग जा रहे युवक की ग्राम मदराकुही के पास टैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्राम घोघरे निवासी लेखराम वर्मा 25 साल अपने पिता गैंदराम वर्मा 50 वर्ष के साथ मोटर साइकिल में गुरूवार को अपने निजी काम से दुर्ग जा रहे थे, तभी ग्राम मदराकुही पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से जा टकराए। मदराकुही में धान संग्रहण केन्द्र से निकल रहा ट्रैक्टर अचानक मुख्य मार्ग में पहुंचा मोटर साइकल सवार युवक ट्रैक्टर को देख नहीं पाया और सीधे टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मोटर सायकल में सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की सहायता से 112 को सूचना देकर स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लेखराम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पिता गैंदराम का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
————–
