Rajnandgaon. ग्राम चकनार निवासी विजय साहू के बकरीयों के कोठे से चोरों ने कोठे में लगे ताले को तोड़कर गुरुवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात को 11 व्यस्क बकरी एवं 2 व्यस्क बकरा चुरा ले गये। पीड़ित विजय साहू ने बताया कि बकरीयों की बाजार कीमत तकरीबन प्रति बकरी 20 हजार रुपये एवं प्रति बकरा 25 हजार रुपये के हिसाब से मुझे 2 लाख 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। विजय साहू की पत्नी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे सफेद रंग के कार में कुछ व्यक्ति बकरीयों का सौदा करने आये थे, जिसमें से दो व्यक्ति कार से उतरकर मेरे पास आए और बकरीयों की कीमत के बारे में चर्चा किये। मैं उन्हें बतायी कि मेरे पति अभी बकरी चराने गये है वे ही कीमत के बारे में बतायेंगे। वे उनका मोबाइल नम्बर भी मांगें और उसी रात चोरी की घटना हो गयी।
विजय साहू ने बताया कि मेरे पास मात्र 26 डिस्मिल कृषि भूमि है, जिससे परिवार का भरण-पोषण सम्भव नहीं है। मेरे जीविका का साधन बकरी पालन ही है। मैं बचपन से ही बकरी पालन कर रहा हूं। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित विजय साहू ने थाने में बकरी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखवाया था।
