राजनांदगांव। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना से मिली कि एक व्यक्ति बाइक पल्सर काले रंग का बिना नंबर वालें से स्कूल बैग में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये रखकर खैरागढ की ओर जा रहा है। सूचना पर से आकाश पेट्रेल पम्प के पास नाकेबंदी कर राजनांदगांव से खैरागढ की ओर आ रहे मो0सा0 पल्सर काला रंग को रोककर कर वाहन चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण सिंह राजपूत निवासी सिंगारपुर बताया जो अपने पास एक स्कूल बैग रखा हुए था, जिसे मौके पर चेक करने पर बैग में 39 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 7020 एमएल कीमती 4680/- रूपये रखे मिला, आरोपी प्रवीण सिंह राजपूत पिता स्व0 पुरूषोत्तम सिंह राजपूत उम्र 39 साल निवासी सिंगारपुर थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 13.04.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली राजनांदगांव उनि शक्ति सिंह, प्र0आर0 816 कृष्ण कुमार यादव, आर0 1439 गिरजा शंकर देवांगन, आर0 1602 विरेन्द्र मण्डावी महात्वपूर्ण योगदान एवं सरहानीय भूमिका रही।
