राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी। आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 10 महीने से फरार आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रार्थी ने जून 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भा द वि कायम कर विवेचना किया जा रहा था। फरार आरोपी एवं अपहृता की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर गांव लौटा है की सूचना पर थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही एवं अपहृता बरामदगी हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया। आरोपी के घर दबिश देकर पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। आरोपी द्वारा धारा 376 भा द वि 4, 6 पोक्सो एक्ट घटित करना पाए जाने से, मामले में उपरोक्त धारा जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि0, श्याम ठावरे, आरक्षक 454 सुशील राऊत, 1674 विजय कुर्रे, महिला सहायक आरक्षक 06 अजय लक्ष्मी पुरामें की सराहनीय भूमिका रही।
