राजनांदगांव/डोंगरगढ़। चैत्र नवरात्रि पर्व के पांचवे दिन दिनांक 06.04.2022 को सुबह से ही भक्त दूर-दूर से पैदल यात्रा कर, दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन व ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर डोंगरगढ़ पहुंचे। इसके अलावा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से ट्रेन के माध्यम से भी श्रद्धालु मातारानी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ पहुंच रहें हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्र मेले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण मेला प्रभारी सेनानी 8वीं वाहिनी सरजू राम सलाम के मार्गदर्शन में पूरे मेला को 04 सेक्टरों में बांट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स आकाश मरकाम, उप सेनानी 14वीं वाहिनी बालोद आर.पी.प्रधान, उप सेनानी 8वीं वाहिनी राजनांदगांव राकेश शर्मा एवं उप सेनानी 21वीं वाहिनी बालोद गौरव मण्डल के नेतृत्व में सुरक्षा, शांति एवं यातायात व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। इनके अधिनस्त 1000 पुलिस अधिकारी कर्मचारी जिसमें डी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी., निरीक्षक, उनि, सउनि, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, सहायक आरक्षक शामिल है। सभी जवानों की पाली-पाली में ड्यूटी लगाई गई है जिससे 09 दिनों में ड्यूटीरत कर्मचारियों को सहूलियत मिल सके और अपने ड्यूटी के समय लगन एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके।
अलग अलग राज्यो सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन करने के लिए आ रहे है। मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजनांदगांव पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु पैदल यात्रियों के लिए अलग से मार्ग व्यवस्था की गई है जगह जगह पोस्टर लगा कर मार्ग को अंकित किया गया है। सड़क पर जेब्राक्रासिंग, ब्रेकर व स्टापर लगाया गया है साथ ही रात्रि में रौशनी की व्यवस्था की गई है। गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की जा रही है, लोगो से अपील की जा रही है कि वे अपना सामान सुरक्षित रखें और यदि किसी भी प्रकार का लावारिश सामान मिलता है तो उसे ना छुये और पुलिस को सूचित करें, हादशा से बचें। पूरे मेला व्यवस्था में डोंगरगढ़ की लोकल पुलिस एस.डी.ओ.पी. कृष्णा पटेल के नेतृत्व में बाहर से आने वाले फोर्स की ठहरने की व्यवस्था व पूरे मेले में कानून व्यवस्था को मोनिटर कर रही है। रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा पूरे फोर्स के भोजन की व्यवस्था और आवागमन हेतु वाहनों की आपूर्ति की जा रही है। व्ही.व्ही.आई.पी. एवं व्ही.आई.पी. के आगमन पर पूरे वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिनस्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी को तल्लीनतापूर्वक निभा रही है और यह भी देख रही है कि किसी भी दर्शनार्थी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इस प्रकार व्यवस्थित तरीके से 5वां दिन मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
